सोचो, समझो, फिर करो

मानव जीवन में उपयोगी तीन ज्ञानवर्ध एवं महत्वपूर्ण बातें !!
तीन चीजों को कभी छोटी ना समझे – बीमारी, कर्जा, शत्रु !
तीनों चीजों को हमेशा वश में रखो – मन, काम और लोभ !
तीन चीज़ें कमज़ोर बना देती है – बदचलनी, क्रोध और लालच !
तीन चीज़े असल उद्धेश्य से रोकता हैं – बदचलनी, क्रोध और लालच !
तीन चीज़ें कोई चुरा नहीं सकता – अकल, चरित्र, हुनर !
तीन व्यक्ति वक़्त पर पहचाने जाते हैं – स्त्री, भाई, दोस्त !
तीनों व्यक्ति का सम्मान करो – माता, पिता और गुरु !
तीनों व्यक्ति पर सदा दया करो – बालक, भूखे और पागल !
तीन चीज़े कभी नहीं भूलनी चाहिए - कर्ज़, मर्ज़ और फर्ज़ !
तीन बातें कभी मत भूलें – उपकार, उपदेश और उदारता !
तीन चीज़े याद रखना ज़रुरी हैं – सच्चाई, कर्तव्य और मृत्यु !
तीन बातें चरित्र को गिरा देती हैं – चोरी, निंदा और झूठ !
तीन चीज़ें हमेशा दिल में रखनी चाहिए – नम्रता, दया और माफ़ी !
तीन चीज़ों पर कब्ज़ा करो – ज़बान, आदत और गुस्सा !
तीन चीज़ों से दूर भागो – आलस्य, खुशामद और बकवास !
तीन चीज़ों के लिए मर मिटो – धेर्य, देश और मित्र !
तीन चीज़ें इंसान की अपनी होती हैं – रूप, भाग्य और स्वभाव !
तीन चीजों पर अभिमान मत करो – ताकत,सुन्दरता, यौवन !
तीन चीजों में मन लगाने से उन्नति होती है – ईश्वर, परिश्रम और विद्या !
तीन चीज़ें इन्सान कभी नहीं खो सकता – शान्ति, आशा और ईमानदारी !
तीन चीज़ें अगर चली गयी तो कभी वापस नहीं आती – समय, शब्द और अवसर !
तीन चीज़ें निकलने पर वापिस नहीं आती – तीर कमान से, बात जुबान से और प्राण शरीर से !