शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 2 अप्रैल !
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जैन धर्म के अंतिम र्तीथकर भगवान महावीर की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, “महावीर जयंती के अवसर पर देश के सभी नागरिकों, विशेष तौर पर जैन समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं।” उन्होंने कहा, “आज जब विश्व कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, तब भगवान महावीर द्वारा दी गई अहिंसा, सत्य और दया की शिक्षाओं का महत्व काफी बढ़ जाता है।” उन्होने कहा, “आइये हम इस शुभ दिवस पर हमारे देश और विश्व में एकता और सद्भाव बढ़ाने का संकल्प लें।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “महावीर जयंती के अवसर पर मैं भगवान महावीर के आगे शीश झुकाता हूं, जिन्होंने पूरी मानवता को शांति और कल्याण का मार्ग दिखााया।”