जीवन का पुण्य

धनवान बनने के लिए एक - एक कण का संग्रह करना पड़ता हैं,
और गुणवान बनने के लिए एक - एक क्षण का सदुपयोग करना पड़ता हैं,
इस जीवन का पैसा अगले जन्म में काम नहीं आता,
मगर इस जीवन का पुण्य जन्म - जन्म तक काम आता हे !