नेपाल जैन समाज का सराहनीय कदम, काश सभी जैन समाज ऐसा कदम उठाये ओर सब जैनों को एक साथ ले आये ! सभी अपना अपना पंथवाद छोड़ कर इस और सोचे तो काफी जैन मंदिर बच सकते है ! आएये आज आपको ले चलते है नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित जैन मंदिर में जो की दुनिया का ऐसा मंदिर है जहां नीचे की वेदी में दिगम्बर वेदी ऊपर श्वेतांवर वेदी हैं ! आपको जानकर हैरानी होगी पर यहाँ नेपाल काठमांडु में १ ही जैन मंदिर है ! जबकि 35 दिगम्बर जैन परिवार हे ओर श्वेतांवार 375 परिवार हे फिर भी वो लोग साथ में एक ही मंदिर में पूजा अर्चना करते है, जो की सराहनीय है ! नेपाल में एक ऐसी मूर्ति है जो 1700 साल पुरानी पार्श्र्व नाथ भगवान् की मूर्ति है ! मूलनायक आदिनाथ भगवान हे जो करीव 33 इंच की मूर्ति है विधि नायक भगवान श्री आदिनाथ जी हे जो 9 इंची के हे 15 इंची चोवीसी हे अतिशयकारी श्री पारसनाथ भगवान हे जो करीव 15 इंची हे कुल मिलाकर 4 मूर्ति है वेदी में !
साभार: ब्रह्मचारी सुनील भैया
साभार: ब्रह्मचारी सुनील भैया