न्यूयार्क सिटी से छोड़ी नौकरी लौटे देश, मध्य-प्रदेश के अशोकनगर निवासी अमित जैन ने मैकेनिकल इंजीनियर आईआईटी दिल्ली से की। इसके बाद वह अमेरिका की न्यूयार्क सिटी में एक फाइनेंसियल कंपनी डिलॉइट में एक करोड़ से अधिक के पैकेज पर कार्यरत थे। इस दौरान वे आचार्यश्री के संदेश को याद करते रहे और बाद मे यह समझते हुए कि जिस देश की शिक्षा ली उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा देश में ही समाज की भलाई हो सके, वापस आ गए। यहां आचार्यश्री के मार्गदर्शन में टीम बनी और हथकरघा उद्योग शुरू किया गया। उनके साथ दर्जन भर से अधिक ऐसे युवा हैं जो भी लाखों रुपये के पैकेज और पोस्ट छोड़कर इस कार्य में लगे गए हैं।
- इंडिया नहीं सिर्फ भारत
- गौ हत्या बंद करो, पशुधन बचाओ देश बचाओ
- हथकरघा के वस्त्र अपनाओ, स्वदेशी पहनो, स्वावलंबन लाओ
जैनम् जयतु शासनम्, वंदे विधा सागरम्
आचार्य भगवन एवं श्रीसंघ की समस्त जानकारियों के लिये फेसबुक पेज से अवश्य जुडें। क्लिक करे 👉 आईसपोर्टजैनिज़्म
साभार: श्री अमर जैन, गुना