श्रावक संस्कार शिविर: उदयपुर (राज.)

मान्यवर,

संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज एवं मुनिश्री 108विराटसागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में पर्यूषण महापर्व के पावन अवसर पर श्रावक संस्कार शिविर का भव्य आयोजन होने जा रहा है.आपसे विनम्र आग्रह है कि मुनि श्री के सानिध्य में इस शिविर के मणिकांचन योग का लाभ उठा कर अपने आत्म-कल्याण का मार्ग प्रशस्त करें।
पंजीकरण शुल्क:-1100/-
पंजीकरण की अंतिम दिनांक:-05 अगस्त, 2017
शिविर स्थल:- श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, नेमीनाथ जैन काॅलोनी, नोखा रोड, हिरण मगरी,सेक्टर-3,उदयपुर (राज.)
श्रावक संस्कार शिविर 26 अगस्त 2017 से 05 सितम्बर, 2017
संपर्क सूत्र
98291 53802,
94141 60174,
94609 01075,
94143 85504


शिविर के दैनिक कार्यक्रम
प्रात:

5.00 बजे ---- ध्यान एवं योग
5.45 बजे ---- सामूहिक अभिषेक एवं शांतिधारा
6.30 बजे---- सामूहिक पूजन
8.30 बजे---- मुनिश्री के प्रवचन (दशलक्षण धर्म)
09.30 बजे----दशलक्षण पूजन विधान
10.00 बजे---- मुनिश्री की आहार चर्या
11.00 बजे ----भोजन

मध्यान्ह
02.30 बजे---- "तत्वार्थ-सूत्र" वाचन
03.00 बजे---- मुनिश्री के प्रवचन (तत्वार्थ सूत्र)
04.00 बजे---- स्वल्पाहार
05.00 बजे---- प्रतिक्रमण एवं सामायिक

सायं
06.00 बजे----आचार्य भक्ति/शंका समाधान
07.00बजे ---- महाआरती/सांस्कृतिक कार्यक्रम

रात्रि 
8.00 बजे----विश्राम 

शिविर नियमावली

(1)- शिविर में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के भाई/बहिन भाग ले सकेंगे। 
(2)- शिविर के सभी कार्यक्रम में शिविरार्थी निर्धारित वेशभूषा में उपस्थित रहेंगे। 
(3)- प्रत्येक शिविरार्थी का शिविर के 11 दिनों का सूर्यास्त पश्चात् चारों प्रकार के आहार का त्याग होगा। 
(4)- शिविरार्थी को 11 दिन तक चटाई पर शयन करना होगा एवं पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा।
(5)- भोजन दिन में एक बार मौन सहित करना होगा एवं शक्ति न हो तो स्वल्पाहार ले सकेंगे। 
(6)- शिविरार्थी रात्रि 9 बजे से प्रातः 4 बजे तक मौन रख सकते हैं। 
(7)- शिविर में निर्देशक के निर्देशों की पूर्णतः पालना करनी होगी। 

विशेष: प्रत्येक शिविरार्थी के लिये शुद्व भोजन,धोती-दुपट्टा,साड़ी सफेद(एक नग) तथा पुस्तक आदि की व्यवस्था समिति की ओर से की गई है। 

शिविरार्थी एक सफेद धोती-दुप्पट्टा,कुर्ता पायजामा /सफेद साड़ी अपने घर से साथ में जरूर लावें।

जो श्रावक-श्रविकाएँ सिर्फ पूजन- विधान में बैठना चाहते हैं उनके लिए शिविर के नियम अनिवार्य नहीं है।

आयोजक: श्री दिगंबर जैन धर्म प्रभावना समिति(रजि.),उदयपुर (राजस्थान) 


निवेदक: समस्त दिगम्बर जैन समाज, उदयपुर

परम पूज्य आचार्य भगवन एवं उनके शिष्यों के आगामी कार्यक्रम, आहार एवं विहार कि जानकारी के लिए निरंतर पढ़ते रहिये 👉 आईसपोर्टजैनिज़्मडॉटब्लॉगस्पॉटडॉटकॉम