एक खूबसूरत सच

मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खूबसूरत सच……" अगर उपवास करके भगवान खुश होते, तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट रहने वाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता। इसलिऐ सच ही कहा गया है,  मनुष्य का जीवन एक खेत है, जिसमें कर्म बोए जाते हैं और उन्ही के अच्छे-बुरे फल काटे जाते हैं । जो अच्छा ‪कर्म‬ करता है, वह अच्छे फल पाता है। बुरे कर्म करने वाला बुरार्इ समेटता है। "