गरीबो की बस्ती में जरा जाकर तो देखो, वहाँ बच्चे भुखे तो मिलेगें मगर उदास नही ! दुनिया में बुराई इसलिए नहीं फैल रही कि बुरे लोग अधिक हैं, बल्कि इसलिए फैल रही हैं, कि अच्छे लोग चुप हैं ! बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती, जितनी धोखा खाने से आती है ! आप का खुश रहना ही, आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है ! खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते ! रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं, कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं ! बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है, वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है ! इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये के लिए इंसान गिर चुका है ! रास्ते में अगर मंदिर देखो तो प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा, पर रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना शायद कोई जिन्दगी बच जाये ! जिसके पास उम्मीद हैं, वह लाख बार हार के भी, नही हार सकता ! दुनिया में कोई काम impossible” नहीं बस होसला और मेहनत की जरूरत है impossible” को गौर से देखो वो खुद कहता है i m possible..!!