वाणी की शक्ति

वाणी में भी अजीब शक्ति होती है,
कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता
और मीता बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है।