लाल रंग :- लाल रंग हमारी आन्तरिक दृष्टियों को जाग्रत करता है ।
पीला रंग :- पीला रंग हमारे मन को सक्रीय करता है ।
श्वेत रंग :- श्वेत रंग हमारी आन्तरिक शक्तियों को जाग्रत करता है ।
हरा रंग :- हरा रंग शक्ति देता है ,तथा आत्म साक्षात्कार में सहायक होता है ।
काला रंग :- काला रंग अवशोषक होता है । वह बाहर के प्रभाव को भीतर नही आने देता ।
आदि ऋृषभ के पुत्र भरत भारत देश महान ।
ऋृषभ देव से महावीर तक , गाये सुमंगल गान ।।
पंनच रंग पॉचों परमेष्टि युग को दे आशीष ।
विश्व शान्ति के लिये , झुकाये परम ध्वज को शीष
जिनकी ध्वनि जैन की संस्कृति
अग जन को वरदान ।।