धन्य है ऐसी गुरुभक्ति

महज 20 दिन में 800 किलोमीटर पैदल चलकर भाई विशाल जैन ने सिलवानी पहुँच कर किये अपने आराध्य श्री विद्यासागर गुरुवर के दर्शन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के यूँ तो हजारों-लाखों भक्त है और सभी का समर्पण गुरुवर के प्रति अहर्निश है और इसी कड़ी में आज एक नये भक्त का नाम और और जुड़ गया वह नाम है
 श्री विशाल जैन, निवासी अलवर, राजस्थान
एक ऐसा भक्त जिसके मन में गुरुदर्शन के भाव जगे, पर हाँ वह किसी गाड़ी, मोटर या यातायात के साधन से अपने आराध्य के दर्शन नहीं करना चाहता था, अपितु उसके मन में भाव थे कि वह प्राणप्रिय गुरुवर के दर्शन पैदल चलकर करे सो निकल पड़ा पैदल ही चैतन्य तीर्थ के दर्शन करने मन में विराट चेष्टा लिए गुरु दर्शन की 24 दिसम्बर को विशाल जैन गृहनगर अलवर, राजस्थान से आचार्य देव के दर्शनार्थ पैदल यात्रा को निकले व वह जहाँ से भी गुजरे हर जन ने उनकी गुरुभक्ति की तारीफ की व स्वागत,सत्कार किया 
सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, विदिशा होते हुए आज विशाल भैया आचार्य भगवंत के चरणों में सिलवानी पहुँचे तब समाजबंधुओं ने विशाल भैया की जोरदार आगवानी की और पहुँचते ही विशाल ने अपने आराध्य के चरणों को छुआ। जब लोगों ने गुरुवर को बताया कि विशाल जी अलवर से मात्र आपके दर्शनों के निमित्त पैदल आ रहे है तो भगवंत ने अपनी चिर-परिचित अभय मुद्रा में आशिर्वाद दिया व ज्यों ही आशिर्वाद मिला तो भाई विशाल जी का रोम-रोम पुलकित हो गया  इसके बाद समाजबंधुओं ने विशाल जी का स्वागत किया
धन्य है ऐसे गुरुभक्त धन्य है ऐसी गुरुभक्ति 

 आई.एस.जे परिवार कि और से नमन ऐसे गुरुभक्त को और उनकी गुरुभक्ति को !