संयमोत्सव रथ का लोकापर्ण

अजमेर। नगर में संयम स्वर्ण महोत्सव का आठ-दिवसीय कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से शुरू हुआ। महोत्सव के पहले दिन केसरगंज जैन मंदिर से रथयात्रा निकाली गयी, जिसमें राजेंद्र कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार दनगसिया परिवार द्वारा निर्मित कराया गया स्वर्णमयी ज्ञान विद्या संयमोत्सव रथ का लोकापर्ण किया गया।https://isupportjainism.blogspot.in छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ्र में विराजमान आचार्यश्री विद्यासागर के पावन सानिध्य में आयोजित रथयात्रा में यह स्वर्णमयी रथ भी शामिल होगा। पुखराज पहाड़िया के अनुसार आचार्यश्री को समर्पित संयम स्वर्ण महोत्सव रथ 28 जून से पूरे वर्ष देश के विभिन्न स्थानों पर जाकर जैन धर्म का प्रचार-प्रसार करेगा।
साभार: गंभीर भक्त