चलो सदलगा चलो सदलगा

पावन पवित्र भूमि सदलगा, जिसने इस युग के तीर्थंकर सम गुरुदेव को जन्म दिया, जहाँ की गलियों में विद्याधर ने अठखेलियाँ की, जहाँ के विद्यालयों में विद्या ने अर्जित किया ज्ञान, जहाँ का कण-कण विद्या/पीलू/तोता की लीलाओं से भरा पड़ा है, वह भूमि जिसने पूरा का पूरा परिवार परमेष्ठी बना दिया, उसी महान भूमि कल्याणोदय सदलगा में नगर गौरव आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का ५० वाँ दीक्षा दिवस मनाने का सौभाग्य जैनाजैन नगरवासियों को प्राप्त हुआ है, यह सम्पूर्ण बेलगावी जिले का सौभाग्य है कि आचार्यश्री ने यहाँ जन्म लेकर हमें कृतार्थ किया और उनका ५० वाँ दीक्षा दिवस संयम स्वर्ण महामहोत्सव मनाने का सौभाग्य हम सबको प्राप्त हुआ। 
इस अवसर पर सदलगा के ही नगर गौरव मुनिश्री नियमसागर जी महाराज ससंघ का परम सानिध्य प्राप्त होगा।
संयम स्वर्ण दीक्षा महोत्सव
दिनांक 26 जून सोमवार से दिनांक 30 जून शुक्रवार तक
मुख्य समारोह शुक्रवार 30 जून 2017
शुभस्थान जन्मभूमि कल्याणोदय तीर्थ सदलगा, तालुका-चिक्कोड़ी, जिला-बेलगावी (कर्नाटक)
सानिध्य
नगर गौरव प.पू. मुनिश्री नियमसागर जी महाराज
प.पू. मुनिश्री प्रबोधसागर जी महाराज
प.पू. मुनिश्री वृषभसागर जी महाराज
प.पू. मुनिश्री अभिनंदनसागर जी महाराज
प.पू. मुनिश्री सुपार्श्वसागर जी महाराज

आमंत्रित अतिथिगण
श्री प्रभात जी मुंबई, अध्यक्ष संयम स्वर्ण महोत्सव
सांसद व विधायक क्षेत्र चिक्कोड़ी, हातकणंगले, सांगली आदि 
पंकज जी दिल्ली, राजा भैय्या सूरत आदि अनेक अतिथि

मंच संचालक
श्री माणिक चंदगड़े, सदलगा
दिनांक 26 जून 2017
आरोग्य शिबिर

दिनांक 27 जून 2017
व्यसनमुक्ति, शाकाहार, महिला आरोग्य आदि विषयों पर उदबोधन

दिनांक 28 जून 2017
प.पू. आचार्यश्री के जीवन दर्शन पर संगोष्ठी

दिनांक 29 जून 2017
शांतिनाथ विधान व बोलियाँ

दिनांक 30 जून 2017
इस दिन मुख्य समारोह होगा।
7.30-ध्वजारोहण
8.00-आचार्यश्री पूजन
9.00-संयम कीर्तिस्तंभ शिलान्यास, आचार्य विद्यासागर महाद्वार उद्घाटन
10.00-संयम शांति सद्भावना रैली
(50 घोड़े, 5 हाथी, 3 रथ व हजारों लोगों का जूलुस)
1.00-भावाञ्जली समारोह
नोट-: मुख्य समारोह में गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप, बेरोजगार युवकों व महिलाओं को रोजगार व गृह निर्माण सामग्री का वितरण
मार्गदर्शक- ब्र.पदम भैय्याजी ब्र.तात्या भैय्याजी
मुख्य अध्यक्ष- श्री अशोकजी पाटणी, किशनगढ़
प्रमुख वक्ता- डॉ.कल्याणजी गंगवाल

आयोजक समस्त नागरिक सदलगा
आप सभी इस महोत्सव में सादर आमंत्रित है, पधारे व गुरुगरिमा का गुणगान कर गुरुचरणों में अपनी विनयाञ्जली समर्पित करे।