भारत के नए राष्ट्रपति के उम्मीदवार गुरु चरणों में



इस धरा की महानतम विभूति प.पू आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए भारत के नए राष्ट्रपति के उम्मीदवार श्री रामनाथ कोविंद जी। आपका जन्म १ अक्टूबर १९४५ को कानपुर देहात के परौंख में हुआ था आपने दिल्ली हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में वकालत की। दो बार राज्यसभा सदस्य भी रहे। आपकी शादी 30 मई 1974 को सविता कोविंद से हुई थी, इनके एक बेटे प्रशांत हैं और बेटी का नाम स्वाति है। आपकी पहचान एक दलित चेहरे के रूप में अहम रही है, छात्र जीवन में कोविंद ने अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के लिए काम किया।
फ़ोटो साभार: संजय जैन