ब्रेकिंग न्यूज़: शुभ संकेत


चंद्रगिरि। प.पू आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज दे सकते हैं, बाल ब्रह्मचरियों को जैनेश्वरी मुनि दीक्षा।

                 आचार्य श्री विद्यासागर जी महायतिराज ससंघ चंद्रगिरि डोंगरगढ़ शुभ क्षेत्र में विराजित है विश्व भर के भक्तों के अनन्त पुण्य के उदय से एवं कई ब्रह्मचारी भैया जी के चलते चंद्रगिरि पहुँचने से ऐसे शुभ संकेत मिल रहे की जैसे हो सकती हैं भव्य जैनेश्वरी दीक्षाएँ। इसी अनुमान पर आचार्य श्री के सानिध्य में भव्य जैनेश्वरी दीक्षाएँ होने की संभावना है तिथि/संख्याएँ अभी कोई निश्चित नहीं हैं, लोग सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं हम सब लोग भावना भाए कि त्रैलोक्य के कल्याणार्थ बाल ब्रह्मचारी पिच्छिधारी श्रमणों का नवागमन हो। 
https://isupportjainism.blogspot.com
नोट: इस संदेश को अभी पक्का नहीं माने, ये सम्भावना मात्र हैं। क्योंकि जिस तरह आचार्य श्री बिना बताए विहार कर जाते है, उसी तरह दीक्षा के बारे में गोपनीयता रखते है यह तो अंदाजा लगाया जा रहा है अब तक ऐसी कोई भी घोषणा आचार्य भगवन द्वारा नहीं की गई हैं। 

जाप: ओम ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं बड़े बाबा अर्हम् नमः छोटे बाबा नमो नमः
साभार: श्रीमति गोलू जैन, छत्तीसगढ़