जैन राष्ट्र गीत

जन गण सब मुनि नायक जय हो ।
शासन जैन विधाता ।
आदिनाथ महावीर तीर्थंकर ।
गोतम भी गण धर ।
श्री कुन्द कुन्द उमा स्वामी ।
जिनसेन शांति सागर ।
हम शुभ नामे गाते ।
इस शुभ आशीष पाते ।
गाते हम जय गाथा ।
जग जन जीवन सदा सुखी हे।
शासन जैन विधाता ।
जय हे,जय हे,जय हे ।
जय-ज़य जय जय हे ।
शासन जैन विधाता ।
जैन धर्म की जय ।।

साभार: नीलेश जैन सुरखी