दुखी रहने के १० रास्ते

दुखी रहने के १० रास्ते - देरी से सोना, देरी से उठना, लेन - देन  का हिसाब न रखता, किसी के लिये कुछ न करना, स्वयं की बात को ही सत्य बताना, किसी का विश्वास न करना, बिना कारण झूठ बोलना, कोई भी काम समय पर न करना, बिना माँगे सलाह देना, बीते हुए सुख को बार बार याद करना, हमेशा अपने लिये ही सोचना !