चंद्रगिरि।संयम स्वर्ण महोत्सव में शामिल होंगे एक लाख से अधिक लोग, 5 डोम में रहेगी बैठक व्यवस्था, आयोजन संयम स्वर्ण महोत्सव में शामिल होने देश व विदेशों से भी आएंगे आचार्य के शिष्यगण डोंगरगढ़।
आचार्य विद्यासागर महाराज की दीक्षा का 28 जून को 50 वर्ष पूरा होगा। इस अवसर पर 28 से 30 जून तीन दिनों तक संयम स्वर्ण महोत्सव चंद्रगिरी प्रांगण में मनाया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसमें देशभर से जैन समाज के एक लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। आयोजन समिति ने बैठक व्यवस्था पर अधिक फोकस किया है। बारिश को देखते हुए डोम लगाने के पहले पॉलीथिन लगाया जा रहा है।
वहीं बैठने के लिए पांच डोम तैयार किया गया है। अतिथियों के मंच से लगकर तीन डोम व दो अलग से डोम तैयार किया जा रहा है। डोम में सीलिंग पंखे तथा जमीन में नमी होने के कारण प्लाई लगाया जा रहा है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडि़शा, उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक लोग आएंगे। इसके अलावा विदेशों से आचार्य के शिष्य आएंगे। 28 जून को शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी, मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रभारी मंत्री राजेश मूणत, खूबचंद पारख, सरोज पांडेय, विधायक सरोजनी बंजारे व दलेश्वर साहू शामिल होंगे।
आम नागरिक इन रास्तों का नहीं करेंगे उपयोग:
28 से 30 जून तक ऊपर मंदिर मार्ग से लेकर चंद्रगिरी तक काफी भीड़-भाड़ व ट्रैफिक का दबाव रहेगा। इसलिए राजनांदगांव जाने वाले शहर के आम नागरिक कुर्रूभांठ मार्ग का उपयोग न करें। तीन दिनों तक प्रदेश व देश के दिग्गजों का जमावड़ा रहेगा। इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से सामान्य आवाजाही को बंद रहेगा।
कार्यक्रम में इस तरह से रहेगी पार्किंग की व्यवस्था।
इस आयोजन के लिए नवरात्र के दौरान बनाए जाने वाले पार्किंग में भी व्यवस्था की जाएगी। गुरुद्वारा कमेटी व मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट की पार्किंग में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव से आने वाले वाहन पार्क होंगे। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कवर्धा, खैरागढ़ से आने वाले वाहनों को टूरिस्ट लॉज मैदान, मेला ग्राउंड, नगर पालिका ग्राउंड में रोका जाएगा।
500 से अधिक मजदूर दिन-रात जुटे काम पर तीन दिवसीय भव्य आयोजन के लिए विशालकाय डोम बनाया जा रहा है। इस काम में 500 से अधिक मजदूर लगे हुए है। जो दिन व रात दोनों समय काम कर रहे है। कल से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसलिए मशीनों की भी मदद लेकर डोम खड़ा किया जा रहा है। इन 500 मजदूरों के अलावा अन्य कार्यों में 200 से अधिक मजदूर लगे हुए है।
29 को इप्टा की भी प्रस्तुति आयोजन की कड़ी में 29 जून को इप्टा की नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा की प्रस्तुति होगी। राधेश्याम तराने की परिकल्पना, मनोज गुप्ता की संगीत व नुरूद्दीन जीवा के निर्देशन में संध्या 7:30 बजे इप्टा का नाटक प्रारंभ होगा।
पहले दिन सुबह 5 से शाम साढ़े 7 बजे तक प्रवचन चंद्रगिरी ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर जैन ने बताया कि 28 जून को सुबह 5:30 बजे आचार्य भक्ति, 8 बजे आचार्य का संगीतमय पूजन व श्रावकों द्वारा संयम ग्रहण, 9 बजे आचार्य का अमृत वचन, 9:30 बजे आचार्य व ससंघ की आहार चर्या होगी। दोपहर 2 बजे से 2:45 बजे तक मंगलाचरण, दीप प्रज्ज्वलन, चित्र अनावरण, अतिथिगण आचार्य विद्यासागर महाराज को श्रीफल भेंट कर शुभारंभ करेंगे। प्रतिभास्थली जबलपुर के बच्चे आचार्य के चेतन-अचेतन कृतियों का वंदन एवं मंचन व हथकरघा सूत कातने की प्रस्तुति व रेत कलाकार द्वारा जीवंत प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 3 से शाम साढ़े 7 बजे तक अतिथियों का उद्बोधन, मुनि महाराज द्वारा गुरु गुणगान, आचार्य का अमृत वचन, 50 दीपों से भव्य संगीतमय आरती व भक्ति, विद्वत प्रवचन होगा।
संकलन: अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी