आचार्य श्री विद्यासागर जी का बचपन का घर

आचार्य श्री विद्यासागर जी का बचपन का घर जिसमे बाल्यकाल के समय उनको घर मे सभी इस नाम से बुलाते थे विद्याधर (पीलू, तोता) इसी घर मे उन्होंने अपना बचपन बिताया जिस साईकिल को वो चलाते थे आज भी उस घर मे वैसी ही रखी है जिन बर्तन में भोजन करते थे वो भी उस घर में आज तक सही सलामत रखे है जैसे किसी म्यूजियम में हर चीज पुरातत्व विभाग संभालकर रखता है वैसे ही आचार्यश्री के गृहस्त जीवन के भाई आज तक संभालकर रखे हुए है इस युग के भगवान स्वरूप आचार्य श्री से जुड़ी सभी चीजें देखकर मन प्रफुल्लित हो गया।
























साभार: आकांक्षा जैन, कलकत्ता
अगर आपके पास भी धर्म से जुड़ी जानकारियां हैं,
तो हमसे जरूर साँझा करे !

अपना पूरा नाम/ मोबाइल नंबर जरूर लिखे !
किसी भी प्रकार की जानकारियाँ / शिकायत एवं सुझाव के लिए ईमेल करे !
📧: infoisjainism@gmail.com